बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया लेकिन इससे पहले वो करणी माता मंदिर पहुंचे। यहां करणी माता के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भी करणी माता का नाम लेकर की। #PMModi #BikanerVisit #KarniMataTemple #AmritBharatStationScheme #KarniMataDarshan #KarniMataMandir