बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीकानेर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां से पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ ही पूरी दुनिया को संदेश दिया कि भारत को लेकर बुरी नीयत रखने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के शौर्य को याद करते हुए कहा कि आंतकियों ने 22 अप्रैल को बहनों का सिंदूर मिटाया था, हमारी सेना ने 22 मिनट में ही उनको मिट्टी में मिला दिया। पीएम मोदी ने बीकानेर में 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही करणी माता के दर्शन भी किए। पीएम मोदी की जनसभा में पहुंचे लोग काफी उत्साहित नजर आए। IANS से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की और इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का आभार जताया। लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया है कि अगर पाकिस्तान फिर कोई हिमाकत करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। #PMModiRally, #PMModiBikanerRally, #PMNarendraModi, #OperationSindoor, #IndianArmy, #Bikaner, #Rajasthan, #Pakistan, #India