आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है – PM Modi
आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है – PM Modi

बीकानेर ( राजस्थान ) – पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक कविता पढ़ी। पीएम ने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है, जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज आज वो घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे वो आज मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। ये शोध, प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है । ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है ये भारत का नया स्वरूप है । पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है , आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है नया भारत है। #PMModi, #OperationSindoor #Bikaner