कूचबिहार, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में जिस तरह राजनीतिक हिंसा की घटनाएं आम हो चुकी हैं। गुरुवार को राज्य की विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव की घटना सामने आई है। वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी ने बांग्लादेशी और रोंहिग्यों को पनाह देकर हमला करने का आरोप लगाए हैं। जिसके बाद सियासी घमासान शुरु हो गया है। #WestBengalViolence #SuvenduAdhikari #BJPvsTMC #PoliticalClash #AssemblyAttack #StonePelting #RohingyaIssue #BangladeshiMigrants #BengalPolitics #TMCAllegations