Son of Sardaar 2 के Trailer Launch पर Mrunal Thakur ने ढोल पर जमकर लगाए ठुमके
Son of Sardaar 2 के Trailer Launch पर Mrunal Thakur ने ढोल पर जमकर लगाए ठुमके

मुंबई : मृणाल ठाकुर अपनी आने वाली फिल्म ‘सोन ऑफ सरदार 2’ के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आईं। इस मौके पर मृणाल ने ऑरेंज रंग का खूबसूरत स्ट्रैपलेस गाउन पहना, जिसमें वह बेहद आकर्षक दिख रही थीं। उनका यह आउटफिट फ्रंट ड्रेप स्टाइल में था, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था। खुले बाल, न्यूड मेकअप और हाई हील्स के साथ उन्होंने अपने पूरे अंदाज को बेहद खूबसूरती से कैरी किया। इवेंट में रेड कार्पेट पर मृणाल ने ढोल पर डांस भी किया। #MrunalThakur #SonOfSardaar2 #TrailerLaunch #OrangeGown #FrontDrape #OpenHair #NudeMakeup #HighHeels #AjayDevgn #RedCarpet #DholDance #PhotoSession #StarCast #SequelFilm #BollywoodActress #StylishLook #UpcomingMovie #Blockbuster #CinemaRelease #July25