प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महिला सशक्तिकरण को लगातार जोर देते आए हैं। इसी के चलते बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से महिलाओं और छात्राओं को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच द्वारा छात्राओं को पुलिस, सेना और अर्धशासकीय बलों की भर्ती की परीक्षा के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 10 जुलाई 2025 को जिला पुलिस लाइन के पुलिस कंट्रोल रूम से हुई। इस प्रशिक्षण में करीब 160 छात्राएं शामिल हुई हैं, जहां इन्हें फिजिकल और विषय ज्ञान की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। #NeemuchNews , #BetiBachaoBetiPadhao, #GirlsArmyTraining, #MPGirlsEmpowerment, #FreeCoachingForGirls, #PoliceTrainingForGirls, #IndianArmy, #MPGovernmentScheme, #WomenInUniform, #BetiPadhaoYojana, #FreeTrainingCamp, #ArmyRecruitment2025