बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान जैसे पॉश इलाके में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की शुक्रवार रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। खेमका अपनी कार से जैसे ही उतरे वैसे ही बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है। इस मर्डर पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। #Patnamurder, #Patnabusinessmanmurdernews, #Patnamurdernews, #पटनामेंबिजनेसमैनकीहत्या, #patnapolice, #gopalkhemkamurder, #Nitishkumar