दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत मिली है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत पर आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट मिल गई है। मुंबई हाई कोर्ट ने दिशा की मौत को आत्महत्या का मामला करार दिया है। इस फैसले पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है और मुझे बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अब इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है और कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं। #DishaSaliancase, #DishaSalianCaseAdityaThackeray, #DishaSaliancaseBombayHighCourtpetition, #DishaSalianCaseinHighCourt, #DishaSaliancaseintheBombayHighCourt, #DishaSalianCaseUpdate,