Pathankot में मजदूर की बेटी सीमा कुमारी ने Jordan में लहराय
Pathankot में मजदूर की बेटी सीमा कुमारी ने Jordan में लहराय

पठानकोट ( पंजाब ) – पंजाब के पठानकोट के मजदूर की बेटी ने जॉर्डन में भारत का परचम लहरा दिया है। दरअसल भारत की सीमा कुमारी ने जॉर्डन में हुए सीनियर जीजूत्सु चैंपियनशिप ( मार्शल आर्ट और रेसलिंग का मिश्रण ) गेम में कांस्य पदक जीत कर भारत का गौरव बढ़ा दिया है। खिलाड़ी सीमा के पिता मदन लाल मजदूरी करते हैं। मेडल जीतकर घर लौटी सीमा का पठानकोट रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान सीमा का स्वागत करने के लिए पंजाब सरकार के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क भी पहुंचे। सीमा के पदक जीतने को लेकर उनके घर वाले और गांव वाले बहुत खुश हैं। #Punjab #Pathankot #Jordan #AsianGames #JiuJitsu #SeemaKumari