Viksit Bharat बनाने के लिए आज देश में महायज्ञ चल रहा है – PM M
Viksit Bharat बनाने के लिए आज देश में महायज्ञ चल रहा है – PM M

बीकानेर ( राजस्थान ) – आज बीकानेर में पीएम मोदी ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। हमारे देश की सड़कें, एयरपोर्ट, रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए पिछले 11 सालों में अभूतपूर्व काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के इन कामों पर पहले से 6 गुना ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है। भारत में हो रहे विकास कार्यों से दुनिया भी हैरान है। #Bikaner #PMModi #ViksitBharat #Development