Navratri और Ramzan के साथ धार्मिक सौहार्द की मिसाल, कल मनेग
Navratri और Ramzan के साथ धार्मिक सौहार्द की मिसाल, कल मनेग

दिल्ली: नवरात्रि के पहले दिन से ही धार्मिक सौहार्द बना हुआ है। आज रमजान का आखिरी रोजा रखा गया है। कल ईद की नमाज अदा की जाएगी। नेशनल इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, सऊदी अरब, अमेरिका, कनाडा और पूरी दुनिया में ईद पहले ही मनाई जा चुकी है। कल ईद है। इस मौके पर मैं सभी भारतीयों को ईद की मुबारकबाद देना चाहता हूं। #Delhi #Navratri #Ramadan #EidUlFitr #EidMubarak #ReligiousHarmony #Unity