अपनी शानदार एक्टिंग स्किल के लिए ही नहीं, बल्कि किरदारों के लिए किए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए फेमस एक्टर रणदीप हुड्डा का आज जन्मदिन है। वे आज अपना 49वां जन्म दिन मना रहें हैं। रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। रणदीप के पिता डॉक्टर और मां समाजसेवी रहीं हैं। रोहतक से पढ़ाई करते हुए उन्होंने तैराकी और घुड़सवारी में राष्ट्रीय स्तर तक मेडल जीते। रणदीप ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ 46 साल की उम्र में 2023 में मणिपुर रीति-रिवाज से शादी की है। बॉलीवुड में जब भी वर्सेटाइल और पैशनेट एक्टर्स की बात होती है, तो रणदीप का नाम सबसे ऊपर आता है।अपनी दमदार अभिनय शैली के लिए मशहूर रणदीप ने 'मॉनसून वेडिंग', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'हाईवे', 'सरबजीत' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी हिट फिल्मों में अपने काम से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने साल 2001 में मीरा नायर की ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। वहीं साल 2010 में ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ ने उन्हे बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई। #RandeepHooda #BollywoodActor #VersatileActor #MethodActing #BodyTransformation #MonsoonWedding #HighwayMovie #Sarbjit #OnceUponATimeInMumbaai #SahebBiwiAurGangster #VeerSavarkar #IndianCinema #IntenseRoles #IndianActor #RohtakBoy #HaryanaPride #HorseRiding #NationalSwimmer #PassionateActor #IndianFilms #MeeraNair #LynnLaishram