15 अगस्त के खास मौके पर भारत में हर देशवासी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहा है, फिर चाहे वो भारत का आम नागरिक हो या सेलीब्रिटी । वहीं इसी लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी ने भी सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे इंडियन आर्मी के साथ नजर आ रहें, इसके अलावा सुनील शेट्टी ने वीडियों में लहराते हुए इंडियन फ्लैग की झलकी भी शामिल की। पोस्ट में एक्टर ने म्यूजिक के साथ राष्ट्रीय गीत के लिरिक्स का भी यूज किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया। #IndependenceDay #15August #SunielShetty #IndianArmy #DeshBhakti #Tiranga #IndiaAt75 #ProudIndian #JaiHind #Freedom #AzadiKaAmritMahotsav #Bollywood #Patriotism #NationFirst #IndianFlag #VandeMataram #UnityInDiversity #ArmyRespect #SaluteToSoldiers #CelebrateFreedom #IndianCinema #SwatantrataDiwas