प्रयागराज, यूपी : प्रयागराज में उमस भरी गर्मी से राहत देते हुए काले बादलों के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। संगम नगरी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली और लगभग दो तीन दिन की भीषण उमस और गर्मी के बाद आसमान से राहत की बूंदें बरसी। झमाझम बारिश के बाद शहर में उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दो-तीन दिनों से पढ़ रही गर्मी और उमस के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन आज मौसम ने करवट ली है सुबह से बारिश हो रही है। सुहाना मौसम है बहुत अच्छा लग रहा है और ऐसा ही मौसम बना रहे। #Prayagraj #UP #UttarPradesh #HumidHeat #Prayagraj #HeavyRain #RainingSinceMorning #PleasantWeather