लखनऊ, यूपी: प्रयागराज में बाढ़ से बिगड़े हालातों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज जहां 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा खर्च हुआ वहां...आज क्या हाल है, लोग घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। यही हालत गोरखपुर की भी है। वहीं लखनऊ की रैंकिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो एजेंसी लखनऊ में नंबर तीन लाने के लिए सर्वे कराती है उस पर सवाल है। वहीं ट्रंप के भारत पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान पर कहा कि हमारी विदेशी नीति विदेश घूमने तो नहीं गई है। कोई देश ऐसा नहीं छूटा जहां भारत का सम्मान न हो लेकिन अर्थव्यवस्था कहां है। आज समाजवादी सिद्धांत की जरूरत है। कानून व्यवस्था और माफिया के सवाल पर कहा कि यहां सभी पत्रकार जानते हैं प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया कौन है वस्त्र बदलने से माफी नहीं मिल जाती। इसके अलावा स्कूलों के विलय, उमर अंसारी, बीजेपी की तिरंगा यात्रा और बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया जाहिर की। #AkhileshYadav #PrayagrajFloods #UPFloodReliefFail #FloodCrisis #BJPCorruption #EventOverRelief #ModiGovCriticism #TrumpTariffsIndia #TradeTensions