Wimbledon 2025 में Urvashi Rautela को हुआ भारी नुकसान! चोरी हुआ branded luggag
Wimbledon 2025 में Urvashi Rautela को हुआ भारी नुकसान! चोरी हुआ branded luggag

कभी अपने लुक तो कभी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं का Urvashi Rautela एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। लेकिन इस बार वजह हैरान करने वाली है। दरअसल, Wimbledon 2025 के दौरान एक्ट्रेस का branded baggage चोरी हो गया। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने baggage और बैगेज टैग के साथ टिकट की तस्वीर शेयर की है। बता दें, उर्वशी रौतेला WIMBLEDON 2025 FINALS देखने लंदन पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने सफेद कलर का गाउन पहना था, साथ ही बैग में 4 लाबूबू डॉल भी लटकाए हुए थे। जिसको लेकर एक्ट्रेस ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं। #UrvashiRautela #Wimbledon2025 #UrvashiRautelabaggageLost #CelebrityNews #BollywoodBuzz #UrvashiAtWimbledon #BrandedBaggage #TravelTrouble #WimbledonDrama #AirportSecurity #ViralPost #UrvashiUpdate #BreakingNews #InstagramViral