Actress Tamannaah Bhatia ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ Photos और Videos शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस कहीं खुद को कैमरे में कैप्चर करती तो कहीं अपनी टीम के साथ चीट चेट करती नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो तमन्ना भाटिया इन Photos में hand-embroidered floral gown में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का wet hair के साथ Pink shade में Subtle makeup लुक उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है।