प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद प्यारी फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी बेटी और पति निक जोनस के साथ खूबसूरत पलों को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इन सभी फोटोज में फैमिली टाइम, लव और सुकून साफ झलक रहा है। एक फोटो में प्रियंका फ्लाइट में अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं, जहां छोटी बच्ची कुछ कलरिंग करती दिख रही है। दूसरी तस्वीर में प्रियंका ब्लैक ड्रेस में निक जोनस के साथ सनसेट डिनर डेट एंजॉय करती दिख रही हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आते हैं और बैकग्राउंड में समंदर का नज़ारा और ढलता सूरज इस पल को और भी dreamy बना देता है। इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने एक प्यारा से कैप्शन भी लिखा। फैन्स को उनका ये फैमिली टाइम बहुत पसंद आया। #PriyankaChopra #NickJonas #FamilyGoals #CelebrityLife #MomentsOfLove #ParentingGoals #AdorablePics #SunsetDate #FlightVibes #StarCouple #BollywoodHollywood #PeacefulVibes #HappyFamily #FanLove #DaughterGoals #TravelMoments #InstaFam #CutePost #CoupleGoals #PriyankaNick