महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने का एक चैप्टर जुड़ गया। दरअसल शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे करीब 20 साल बाद एक ही मंच पर दिखाई दिए। दोनों ने मंच से दमदार भाषण दिए और एक दूसरे को गले भी लगाया। दोनों नेताओं ने हमेशा साथ रहने का वादा भी किया। लेकिन ठाकरे भाईयों के साथ आने पर राजनीति भी होने लगी है। दोनों भाईयों के साथ आने पर कांग्रेस और बीजेपी हमलावर है। #maarathivijaydiwas, #उद्धव ठाकरे, #उद्धवठाकरेकाभाषण, #उद्धवठाकरेकाबयान, #मराठीविजयदिवस, #मराठीविजयदिवसरैली, #thackeraybrother, #uddhavthackeray, #rajthackeray, #maarathi