इंफाल, मणिपुर: पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का शुभारंभ हो गया है। इसी के साथ देश के विभिन्न राज्यों में भी रथयात्राएं निकाली गईं। मणिपुर में भी पवित्र रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसे स्थानीय रूप से मणिपुर में कांग चिंगबा के रूप में जाना जाता है। इंफाल के ऐतिहासिक श्री श्री गोविंदजी मंदिर में भक्ति और भव्यता के साथ रथयात्रा का आयोजन किया गया, जो दो साल की अशांति के बाद राज्य में धार्मिक उत्सव के पुनरुद्धार का प्रतीक है। कांग यानी रथ खींचने में भाग लेने के लिए सुबह से मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त जुटे। श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ को श्रद्धा के साथ खींचा। पारंपरिक भजन, संगीत और मंत्रोच्चार के साथ रथयात्रा आगे बढ़ी। #Manipur #JagannathRathYatra #JagannathRathYatra2025 #KhongChingba #ShriGovindajeeTemple