IANS Exclusive: पटना, बिहार: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने तेज प्रताप यादव के संबंधों को लेकर IANS से कहा, उनके फेसबुक अकाउंट से जो कुछ टाइप किया गया है वह कोई ठोस सबूत नहीं है। ये लोग साजिश कर रहे हैं। अनुष्का का पूरा परिवार साजिश का हिस्सा है। उनका मकसद किसी तरह तेज प्रताप को फंसाना और अपने लक्ष्य को पूरा करना था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने उन्हें प्यार के नाम पर फंसाया। अब अचानक जब चुनाव नजदीक हैं तो वे इसे सामने लाकर झूठ बोल रहे हैं। #TejPratapYadav #LaluYadavFamily #NagendraRai #BiharPolitics #RJD #Election2025