मुंबई: अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर जब विवेक ओबेरॉय ने एंट्री की, तो हर कोई उनके रॉयल लुक को देखकर बस देखता ही रह गया। ब्लैक टक्सीडो में विवेक का शाही अंदाज और ग्रेस देखने लायक था। क्लासिक ब्लैक सूट को उन्होंने एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग के साथ कैरी किया, जिसमें शाइनी ब्लैक सीक्विन डीटेलिंग का पैटर्न उनकी आउटफिट को और भी एलिगेंट बना रहा था। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक बो-टाई को मैच किया, जो उनके पूरे एन्सेम्बल को परफेक्ट फॉर्मल टच दे रहा था। बता दें कि विवके जल्द ही अपकमिंग फिल्म केसरी वीर में एक दमदार रोल में नजर आने वाले हैं। #vivekoberoi #celebrity #bollywoodnews