Varanasi में Hindu-Muslims ने मिलकर निकाली Pakistan-Turkey की शव यात्रा
Varanasi में Hindu-Muslims ने मिलकर निकाली Pakistan-Turkey की शव यात्रा

वाराणसी, यूपी: वाराणसी में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने मिलकर पाकिस्तान और तुर्किये की शव यात्रा निकाली है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तुर्किये की शव यात्रा को कंधा दिया। वहीं विशाल भारत संस्थान के अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने IANS से खास बातचीत में कहा है कि पाकिस्तान तो आतंकवादी देश था ही ये तो पूरी जानती है। लेकिन पाकिस्तान के साथ वो देश खड़ा है जिसके यहां भूकंप आने पर हमने दवा भेजी, राशन भेजा ताकि उसके नागरिकों की रक्षा हो सके। लेकिन तुर्किये बदले में पाकिस्तान को ड्रोन भेज रहा ताकि भारत के नागरिकों की मौत हो सके। जो देश आतंकवाद के साथ खड़ा है उस देश से हमारा कोई नाता नहीं है। वहीं विशाल भारत संस्थान के सदस्य अफरोज़ अहमद ने बताया कि हमने पाकिस्तान और तुर्किये की शव यात्रा निकाली है। हम तुर्किये के विरोध में हैं क्योंकि तुर्किये ने आतंकवाद का साथ दिया है। हमने तुर्की-पाकिस्तान की शव यात्रा निकाली है। विशाल भारत संस्थान के सदस्य मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि आतंकवादी धर्म की आड़ में हिंदूस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारत का मुसलमान बटने वाला नहीं है। हम एक हैं। हम एकता और मोहब्बत से भारत में रह रहे हैं। #turkey #operationsindoor #pahalgamAttack #india #shavyatra #hindumuslim