मुंबई, महाराष्ट्र: अपनी अपकमिंग फिल्म कंपकंपी की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेता तुषार कपूर ने तुर्किये और अजरबैजान को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। मुंबई में बुधवार को कंपकंपी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए अभिनेता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के हालिया तनाव के मद्देनजर तुर्किये और अजरबैजान पर टिप्पणी करने के लिए उनके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, जिसे लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों में आक्रोश देखने को मिला। सितारे 'बॉयकॉट तुर्किये' के समर्थन में उतरे थे। #TushaarKapoor #Kampanpi #TrailerLaunch #BollywoodNews #TurkeyAzerbaijan #IndiaPakistan #OperationSindoor #BoycottTurkey #ActorStatement #FilmPromotion #GeopoliticalIssues #BollywoodReaction #TurkeyControversy #AzerbaijanIssue #PoliticalControversy #PressEvent #MumbaiEvent #PublicAnger #DiplomaticTension #UpcomingMovie