श्रीनगर, जम्मू कश्मीर: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है। पाकिस्तान से लगी सीमा पर बसे शहरों में स्थिति फिर से सामान्य होने लगी है। श्रीनगर के लाल चौक पर आम दिनों की तरह चहल-पहल देखी जा रही है। लाल चौक के पास बाजार फिर से खुल गया है। बिना किसी डर के लोग घूम फिर रहे हैं। #IndiaPakistanCeasefire, #IndiaPakistanBorder, #IndiaPakistanTension, #LalChowk, #Srinagar, #JammuKashmir, #Pakistan, #India