बॉलीवुड की खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में शुमार शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर करके अपने लाइफ का अपडेट देती रहती हैं। इन दिनों वह विदेश में सोलो ट्रिप पर हैं वहीं उनके पति राज कुंद्रा को उनकी याद सता रही है। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर सोलो ट्रिप की रोमांच से भरी वीडियो शेयर की, जिसमें वह साइकिलिंग करती, पहाड़ों पर चढ़ती, स्पा ट्रीटमेंट और अलग-अलग थेरेपी ले रही हैं। उन्हें योग करते, चर्च में घूमते और लजीज खाने का लुत्फ उठाते भी देखा जा सकता है। #ShilpaShetty #SoloTrip #TravelDiaries #AdventureTime #WellnessJourney #SpaDay #YogaLife #BollywoodBeauty #FitnessIcon #InstaUpdate #Wanderlust #HealthyLifestyle #CyclingFun #MountainHiking #SpiritualTrip #FoodLover #TravelVlog #PeacefulVibes #TravelGoals #ActiveLife