जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने IANS को दिए अपने इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमला, पाकिस्तान, सिंधु जल समझौता, वक्फ एक्ट, जाति जनगणना और पीएम मोदी को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला इंसानियत का कत्ल है। इसके हैंडलर पाकिस्तान से हो सकते हैं। पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और हर नागरिक का ख्याल रखना उनका काम है। भारत में जो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं उनका क्या करना है इसका फैसला प्रधानमंत्री को लेना है। वक्फ एक्ट को पहलगाम की घटना से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। सिंधु जल समझौते पर री नेगोशिएट करना चाहिए। पाकिस्तान के साथ युद्ध के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम ने तो तीनों सेना प्रमुखों को खुली छूट दे दी है। फाइनल फैसला प्रधानमंत्री का है। जेकेएनसी प्रमुख ने जाति जनगणना पर कहा कि यह बहुत अच्छी बात है.
सबको पता लगे दलित कितने हैं, मुसलमान कितने हैं, सिख कितने हैं, ईसाई कितने हैं.
क्योंकि ये देश सबका है। #PahalgamAttack #FarooqAbdullah #PMNarendraModi #CasteCensus #Pakistan #India