बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भले ही वह फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपनी बेटी, जिसका नाम देवी है और अपने पति करण सिंह ग्रोवर की क्यूट सी फोटो शेयर की। फोटो में बाप-बेटी का मजबूत बॉन्ड साफ देखने को मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में करण और उनकी बेटी देवी दोनों ही येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। करण जहां अपनी बेटी को लाड़ कर रहे हैं, वहीं बेटी भी उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रही है। इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। #BipashaBasu #KaranSinghGrover #DeviGrover #CelebrityKids #FatherDaughterGoals #CuteMoments #BollywoodStars #FamilyLove #InstaFamily #YellowOutfit #Adorable #BollywoodNews #ParentingGoals #CelebrityFamily #InstaCute #StarKids #BipashaFamily #CutenessOverload #LoveAndLight #FamilyBond