जैसलमेर, राजस्थान: राखी भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है। जब पूरा देश इस राखी के पर्व को धूमधाम से बना रहा है। वहीं देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जांबाज जवान अपने घर-परिवार से दूर रहकर देश की सुरक्षा में जुटे होते हैं। लेकिन इस बार जैसलमेर की महिलाओं और बालिकाओं ने सीमा सुरक्षा बल की 122वीं वाहिनी सेक्टर साउथ पहुंचकर बीएसएफ के जवानों को राखी बांधकर उनकी बहनों की कमी को पूरा किया। इस दौरान न सिर्फ राखी बांधने आई बहनें भावुक हुई, बल्कि बीएसएफ के जवान और अधिकारी भी इस स्नेह और अपनापन देखकर काफी खुश नजर आए। #Jaisalmer #Rajasthan #Rakhi #Festival #RakhiFestival #Soldiers #Borders #122ndBattalion #BorderSecurityForce #SectorSouth #BSFSoldier