मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अक्सर निजी लाइफ की मोमेंट्स को अपने फेंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिना की मां उनकी केयर करती दिख रहीं हैं। वीडियो में मां हिना के रूम के डोर पर ब्लेसिंग नोट लिखकर लगाती हैं और उनकों याद दिलाती नजर आ रहीं हैं, कि अल्लाह उनके साथ हैं। इस प्यारे और क्यूट मोमेंट पर फेंस कमेंट सेक्शन पर प्यार लुटाते दिखे। वर्क फ्रंट की बात करें, तो हिना ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'से की थी। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम कर चुकी हिना अभी पति रॉकी जायसवाल के संग रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा'में काम कर रहीं हैं। #HinaKhan #Actress #PersonalLife #Instagram #Video #Mother #Care #Love #Allah #WorkFront #YehRishtaKyaKehlataHai #PatiPatniAurPanga #RealityShow #RockyJaiswal #TVShow #Acting #IndianTelevision #Bollywood #Entertainment #Celebrity #HinaKhanFans