हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर पहुंचकर घायलों से उनका हालचाल जान रहे हैं और हर संभव का भरोसा दे रहे हैं। इस भगदड़ में घायल लोगों की मानें तो अफवाह उड़ी कि किसी ने बिजली की तार पकड़ ली है जिससे दर्शन नहीं हो पाएंगे और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। #Haridwar, #stampedeinMansaDevi, #Haridwar, #Uttarakhand, #stampede6peopledied, #Uttarakhandnews, #CMPushkarSinghDhami, #MansaDeviMandir