महाराष्ट्र,मुंबई: फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल ही में अपने स्टाईलिश आउटफिट के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस ने व्हाइट लोंग शर्ट को डार्क ब्लू जींस के साथ पेयर किया, उन्होंने चेहरे पर ब्राउन कलर के गॉगल्स को कैरी किया हुआ है। ज्वैलरी में तमन्ना ने गोल्डन नेक पीस, इयररिंग और गोल्डन रिंग्स को पहना हुआ है,आउटफिट के साथ उन्होंने स्टाईलिश ब्राउन हैंड बैग भी कैरी किया। तमन्ना के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, 15 साल की उम्र में उन्होंने हिंदी फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों भी काम किया है। तमन्ना की हिट फिल्मों में 'बाहुबली: द बिगिनिंग','पैया','वीरम','धर्मा दुरई' और 'देवी जैसी फिल्में शामिल हैं। #TamannaahBhatia #BollywoodActress #AirportLook #StylishOutfit #Fashionista #BollywoodFashion #CelebrityStyle #Paparazzi #Smile #AttractiveLook #ProfessionalLife #FilmCareer #HindiFilms #TamilFilms #TeluguFilms #Baahubali #Paiyaa #Veeram #TamannaahBhatiaFans #BollywoodUpdates #FashionNews #CelebrityNews