PM Mudra Yojana से छोटे व्यापारी हो रहे सशक्त, Rajasthan के इंद्र
PM Mudra Yojana से छोटे व्यापारी हो रहे सशक्त, Rajasthan के इंद्र

नीमकाथाना, राजस्थान : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे व्यापारियों और गरीबों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रही है। इस योजना से छोटे व्यापारियों को आसानी से लोन मिल रहा है जिससे वो अपना व्यापार बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। ऐसी ही कहानी है राजस्थान के नीमकाथाना के रहने वाले इंद्राज सैनी की। इंद्राज सैनी को पीएम मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन मिला है, जिससे उन्होंने पौधों की नर्सरी खोली। आज उनका नर्सरी कारोबार लगातार बढ़ रहा है और वो खुशहाल जीवन जी रहे हैं। #PMMudraYojana #PMMudraLoan #PMMY #MudraLoanYojana #PMModi #NarendraModi #Rajasthan #NeemKaThana