मुंबई, महाराष्ट्र : सिंगर अनूप जलोटा ने Khazana: A Festival of Ghazals को लेकर IANS के साथ खास बातचीत में इवेंट को लेकर बात की I इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और कैसे इस इवेंट के जरिये वो नए टैलेंट को मौका देते हैं I इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पंकज उदास की कमी को भी याद किया I इसके साथ ही उन्होंने हिंदी मराठी विवाद पर कहा कि हर भाषा का महत्व है, लेकिन अगर दूसरी भाषाओं का ज्ञान होता है तो सबके लिए अच्छा है इसलिए दूसरी भाषाओं को भी सीखिए I #AnupJalota #Khazana #Festival #Ghazals #IANS #Mumbai #Maharashtra #Singer #NewTalent #PankajUdhas #Tribute #MusicEvent #HindiMarathi #LanguageDebate #Multilingual #Culture #Heritage #IndianMusic #GhazalNight #LegendaryArtist #TalentHunt #LanguageImportance #LearnLanguages