एक्टर-फिल्ममेकर अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म “Tanvi The Great” को लेकर अपना जॉय शेयर किया। दरअसल, खड़कवासला स्थित नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जो उनके लिए बेहद इमोशनल और स्पेशल मोमेंट था। अनुपम खेर ने इस मौके को अपने 40 साल के एक्टिंग करियर का 'सबसे यादगार पल' बताया। ये फिल्म की इंडिया में पहली स्क्रीनिंग थी, जिसमें यंग कैडेट्स और सीनियर ऑफिशियल्स शामिल हुए, जिनमें वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह भी मौजूद थे। इस फिल्म से शुबांगी ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया है और फिल्म की कास्ट भी काफी दमदार है – अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी और करण टैकर जैसे एक्टर्स शामिल हैं। #AnupamKher #TanviTheGreat #StandingOvation #NDA #FilmScreening #IndianCinema #EmotionalMoment #ShubhangiDebut #JackieShroff #BomanIrani #ProudMoment #BollywoodFilm #CadetsAtNDA #InstagramUpdate #VeteranActor #CinemaWithHeart #IndianArmySupport #DebutPerformance #FilmPremiere #AnupamKherFilm