बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर उनके पापा और वेटरन एक्टर शक्ति कपूर के साथ स्पॉट किया गया। फादर-डॉटर की ये जोड़ी काफी कूल और कैजुअल अंदाज में एयरपोर्ट पर नजर आई। श्रद्धा ने व्हाइट ओवरसाइज़्ड शर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद सिंपल और एलिगेंट लग रही थीं। उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे और उनका मेकअप भी बहुत मिनिमल था। श्रद्धा के कंधे पर एक कलरफुल बोहो स्टाइल स्लिंग बैग भी था, जो उनके पूरे लुक में एक मज़ेदार टच दे रहा था। खुले बालों में श्रद्धा का लुक काफी नेचुरल और स्टाइलिश लग रहा था। #ShraddhaKapoor #ShaktiKapoor #MumbaiAirport #AirportLook #CelebritySpotting #FatherDaughterGoals #BollywoodStyle #CasualFashion #WhiteShirtDress #BohoBag #TravelLook #MinimalMakeup #ChicStyle #BollywoodCelebs #StylishLook #GreenJacket #SimpleYetStylish #BollywoodFashion #StreetStyleInspo #CoolAndCasual