Punjab और Rajasthan में महंगी हुईं सब्जियां, बिगड़ा Kitchen का Budge
Punjab और Rajasthan में महंगी हुईं सब्जियां, बिगड़ा Kitchen का Budge

देशभर में हो रही बारिश का असर अब लोगों की जेब पर भी पड़ने लगा है। लगातार बारिश के कारण राजस्थान और पंजाब में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दोनों प्रदेशों में हरी सब्जियां लगातार महंगी होती जा रही हैं। इस कारण से लोगों की जेब पर भी इसका असर पड़ रहा है। ग्राहक सब्जियों का बढ़ा दाम सुनकर ही वापस लौट रहे हैं, वहीं दुकानदारों का कहना है कि सब्जियां महंगी होने के कारण ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है। #Punjab #Rajasthan #Ludhiyana #Kota #Vegetables #Inflation #Economy #Rain