मुंबई महाराष्ट्र: फिल्म बॉर्डर-2 की शूटिंग और रिलीज से जुड़े मामले को लेकर FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने IANS से बातचीत में बताया, हमने T Series से कई बार मीटिंग की और पाया कि इस फिल्म में कोई पाकिस्तानी कलाकार नहीं है इसलिए फिलहाल इसे रिलीज कर सकतें हैं लेकिन भविष्य में इन सब बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। साथ ही दिलजीत दोसांझ को लेकर कहा कि उन्हें फिल्म सरदार जी 3 को लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए। #Border2 #Tseries #FWICE #BollywoodNews #DiljitDosanjh #SardaarJi3