रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पर अपने आने वाली फिल्म 'मैसा' की पहली झलक दिखाई। उन्होंने बताया कि इसमें उनका किरदार निडर और ताकतवर है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका यह रोल उनके एक ऐसे रूप को दिखाता है जिसे उन्होंने भी पहले कभी नहीं देखा था। रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनका किरदार काफी ताकतवर और गंभीर दिखाया गया है। पोस्टर में उनका चेहरा खून से लथपथ दिख रहा है। लुक की बात करें तो उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई है और चांद के आकार वाली बिंदी भी लगाई हुई है। #RashmikaMandanna #Mysaa #fiercestlook #upcomingproject #first-lookposter #Gondcommunity #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS