भिवंडी की Zephyr Toymakers  ने छुआ आसमान, देश की शीर्ष Toy कंपन
भिवंडी की Zephyr Toymakers ने छुआ आसमान, देश की शीर्ष Toy कंपन

भिवंडी, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के भिवंडी में स्थित जफायर टॉयमेकर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भारत की खिलौना बनाने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हो गई है। कंपनी के सीईओ बताते हैं कि पहले टॉय इंडस्ट्री में कोई क्वालिटी और स्टैंडर्ड नहीं था। आज खिलौनों में स्टैंडर्ड आ गया है। आज इन खिलौनों के कारण बच्चों की सुरक्षा के साथ भी समझौता नहीं हो रहा है। #India #Maharashtra #Bhiwandi #ZephyrToyMakersPrivateLimited