मीठी रिवर स्कैम:  Dino Morea के घर ED की छापेमारी​
मीठी रिवर स्कैम: Dino Morea के घर ED की छापेमारी​

मुंबई : मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के घर ईडी ने छापेमारी की है। इससे पहले एक्टर को जांच एजेंसियों के सामने पेश होना पड़ा था । इस केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस की EOW यानी आर्थिक अपराध शाखा के सामने, 28 मई को डिनो मोरिया पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे। इससे पहले भी डिनो से कई घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है, जिसमें उन्होंने कई जरूरी सवालों के जवाब दिए थे। अब उनके घर पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। #DinoMorea #EDRaid #MeethiRiverScam #BollywoodNews #MoneyLaundering #EOWInvestigation #MumbaiPolice #Housefull5 #BMCCorruption #ScamAlert #InflatedBills #KetanKadam #JaiJoshi #MatpropServices #SantinoMorea #BollywoodActor #FinancialFraud #EDProbe #ScamInvestigation #FilmRelease2025