नोएडा ( यूपी ) – नोएडा स्टेडियम में वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे। केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बार-बार चुनाव से देश की जनता का नुकसान होता है। पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च होते हैं। इसके साथ ही पूरे साल नेता चुनाव मोड में ही रहते हैं इसलिए विकास कार्य प्रभावित होते हैं। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। इस कार्यक्रम में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके साथ ही इस दौड़ प्रतियोगिता में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा से विधायक पंकज सिंह, सांसद महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और नोएडा के अध्यक्ष महेश चौहान मौजूद रहे। #OneNationOneElection #Noida #Shivrajsinghchouhan #SunilBansal #PankajSingh