केंद्र की Awas और Kisan Samman Nidhi योजनाओं से बदली लोगों की तक
केंद्र की Awas और Kisan Samman Nidhi योजनाओं से बदली लोगों की तक

बेगूसराय, बिहार: देश के करोड़ों लोगों की तरह बिहार के बेगूसराय में भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी पीएम आवास योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है। लाभार्थियों में मटिहानी के बदलपुर गांव निवासी रंजू देवी, द्रौपदी देवी और वीणा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर हमारे रहन-सहन में व्यापक सुधार हुआ है। वहीं बेगूसराय प्रखंड के सांख तरैया गांव के राजेंद्र महतो और आनंदी शाह बताते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना पाकर हम लोग काफी लाभान्वित हुए हैं। पहले छोटी-छोटी जरूरतों के लिए महाजन के यहां हाथ फैलाना पड़ता था अब जबकि किसान सम्मान निधि योजना से 6 हजार रुपए मिल रहे हैं तो हम लोग स्वावलंबी हो चुके हैं। #PMAwasYojana #PMKisanSammanNidhi #Begusarai #RuralDevelopment #GovernmentSchemes #FarmersWelfare #HousingForAll #SelfReliance #IndiaDevelopment