मुंबई, महाराष्ट्र: आज फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी। फिल्म देखने आए दर्शकों ने अपना रिव्यू साझा करते हुए बताया कि यह फिल्म पहले पार्ट से काफी अलग है और अजय देवगन का किरदार इस बार बेहद खास और दमदार है। साथ ही फिल्म में हनी सिंह का गाना भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म की कहानी बहुत शानदार है और यह रेड 1 से बेहतर और ज्यादा प्रभावशाली लग रही है। लोगों ने फिल्म को 3 से 5 स्टार की रेटिंग दी है। रिव्यूज़ को देखते हुए कहा जा सकता है कि रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है। #Raid2 #AjayDevgn #Bollywood #MovieReview #FanReactions #BoxOfficeHit #SequelSuccess #ActionThriller #PublicOpinion #CinemaBuzz #HitMovie #Storyline #StarPerformance #HoneySingh #MusicLover #BlockbusterMovie #AjayDevgnFans #FilmRelease #MovieNight #BollywoodStar #ActionPacked #MovieLovers #GreatDirection #FilmOfTheYear #MustWatch #RaidFranchise #AudienceChoice #SuperhitFilm #EmotionalDrama #HitSoundtrack