Rajinikanth की ‘Kabali’ के बाद ‘Coolie’ का चढ़ा खुमार, फैंस ने की
Rajinikanth की ‘Kabali’ के बाद ‘Coolie’ का चढ़ा खुमार, फैंस ने की

पटना: सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ इस फिल्म को देखने थिएटर में पहुंची। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज से पहले ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई थी। फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और रेबा मोनिका जॉन जैसे सितारे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान कैमियो रोल में हैं। मीडिया से बातचीत में फैंस ने बताया कि थिएटर में जमकर हूटिंग और तालियों बजीं। सोशल मीडिया पर फिल्म को रजनीकांत की ‘कबाली’ के बाद उनकी सबसे अच्छी फिल्म और नागार्जुन को फिल्म का ‘बैकबोन’ बताया गया। #coolie #publicreview