Asia Cup में India-Pakistan मैच को लेकर Danish Kaneria ने BCCI को दी नसीहत
Asia Cup में India-Pakistan मैच को लेकर Danish Kaneria ने BCCI को दी नसीहत

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का क्रिकेट मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। इसमें भारत की तरफ से मैच का बॉयकॉट करने की मांग भी लोग उठा रहे हैं। मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि ये बात लोग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लीजेंड्स लीग में भारत की तरफ से मैच का बहिष्कार किया गया था। एसीसी को बीसीसीआई से हरी झंडी मिल गई होगी, इसीलिए भारत-पाकिस्तान मैच तय किया गया। मेरा मानना है कि बीसीसीआई को इस पर गहराई से विचार करना चाहिए था और कोई भी फैसला लेने से पहले समय लेना चाहिए था। इसमें दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए—कभी हां, कभी ना। अगर आप देशभक्ति की बात कर रहे हैं, तो आपको उस पर अडिग रहना होगा। #AsiaCup2025 #IndiaVsPakistan #SelectivePatriotism #DanishKaneria #BCCIControversy #MatchBoycottDebate