एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार रोल्स से बॉलीवुड में अगल पहचान बनाने वाले एक्टर सनी देओल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सनी देओल और उनकी फैमिली एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सनी के साथ उनके पिता धर्मेंद्र, भाई बॉबी देओल और बेटे करन देओल एक साथ नजर आ रहें हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल बॉलीवुड एक्टर, फिल्म डायरेक्टर और producer हैं। वहीं, बॉलीवुड दुनिया के बाहर वह एक politician भी रह चुके हैं। आज सनी की शख्सियत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सनी को उनके एक्शन हीरो किरदारों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'घायल','दामिनी', 'गदर: एक प्रेम कथा', 'बॉर्डर' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं, 2023 में आई उनकी फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही। #SunnyDeol #Dharmendra #BobbyDeol #KaranDeol #DeolFamily #Bollywood #ActionHero #Ghayal #Damini #Gadar #Border #Gadar2 #BollywoodActor #FamilyGoals #DeolBrothers #BollywoodNews #IndianCinema #HindiMovies #ActionMovies #BollywoodStars #DeolFamilyValues