दिल्ली: बोइंग कंपनी ने भारतीय वायुसेना को तीन अपाचे हेलीकॉप्टर सौंपे हैं। इसको लेकर रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि अपाचे दुनिया का सबसे बेहतरीन और काबिल हेलीकॉप्टर है। हर लड़ाई में इसका प्रदर्शन शानदार रहा है। हर एक मॉडर्न सेंसर सिस्टम इसमें मौजूद है। यह हर प्रकार के मौसम में काम कर सकता है और इसके आने से हिंदुस्तान के डिफेंस सिस्टम को बहुत लाभ होने वाला है। अभी यह तीनों जोधपुर में लाए जा रहे हैं। बोइंग अपाचे की पहचान टैंक किलर के नाम से जानी जाती है। #BoeingDeliversApache #ApacheHelicopters #IndianArmy #FlyingTanks #DefenseBoost #HindonAFS #AH64E #ArmyAviation