वाराणसी, यूपी: यूपी के इटावा में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाए जाने के मामले पर काशी विद्वत परिषद ने तीखा विरोध जताया है। काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने विरोध करते हुए कहा कि अखिलेश यादव शिवालय, देवालय बनाएं लेकिन यह ना कहें कि बाबा केदारनाथ का धाम बना रहे हैं। यह शास्त्र के विरुद्ध होगा, बाबा विश्वनाथ से कामना है कि अखिलेश यादव को सद्बुदधि दें। #KashiVidwatParishad #KedarnathReplica #TempleControversy #AkhileshYadav #ShastricTradition #DevotionalSentiments #VaranasiUproar #ReligiousOpposition