Mira Kapoor ने Shahid Kapoor के साथ बिताए 10 सालों की दिखाई झलक!
Mira Kapoor ने Shahid Kapoor के साथ बिताए 10 सालों की दिखाई झलक!

एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खूबसूरत और इमोशनल फोटोज शेयर कीं, जिनमें उनके हसबैंड और उनके न्यूबॉर्न बेबी के साथ प्यारे-प्यारे मोमेंट्स नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों और पोस्ट के प्यारे कैप्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया है। शेयर की गई फोटोज में कहीं शाहिद मीरा को बड़े प्यार से किस करते दिख रहे हैं, तो वहीं किसी तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में ये कपल बीच पर hammock में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा है। मीरा ने इन सभी पलों को बहुत ही सिंपल और क्लासी तरीके से शेयर किया है। मीरा की ये पोस्ट बताती है कि प्यार, फैमिली और साथ बिताए पल ही जिंदगी की असली खुशी हैं। #MiraKapoor #ShahidKapoor #CoupleGoals #BollywoodCouple #NewbornBaby #ParentingMoments #RomanticVibes #FamilyLove #Heartwarming #InstaPost #BeachVibes #HammockTime #BlackAndWhite #EmotionalMoments #CelebrityLove #BabyBond #MomLife #BollywoodStars #CuteMoments #LoveCaptured